आमंत्रण
जबलपुर मैजिक प्रॉपर्टी
*****************************
प्रिय आत्मीय स्वजन, तमाम उतार चढ़ावों से परिपूर्ण वर्ष 2023 अंततः समाप्ति के बेहद करीब है और जैसा कि सार्वभौमिक सत्य है कि समाप्ति और प्रारंभ एक ही सिक्के के दो पहलू हैं सो वर्ष 2023 की समाप्ति के साथ ही नूतन वर्ष 2024 का शुभारंभ भी होगा। तमाम व्यवसायिक और व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के बावजूद संपत्ति क्रय विक्रय व्यवसाय से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े हम सभी व्यापारी, इंजीनियर, डॉक्टर,बिल्डर,एडवाइजर वा सब मित्र तथा बंधु बांधव परंपरानुसार प्रतिवर्ष एकत्रित होकर हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत करते हैं सो आगामी वर्ष भी इस परंपरा का पालन अवश्य किया जाएगा। सभी मित्रों और शुभचिंतकों के साथ मंथन एवं परामर्श से तय हुआ है कि रविवार,21 जनवरी 2024 को समाधि रोड स्थित ग्राम बरबटी में अपराह्न 11 बजे से ग्रुप के सहयोग से विकसित 💚 ग्रीन माउंटेन वैली फार्म लैंड , फॉर्म हाउस बरबटी बरगी डेम स्थल पर आप सभी के सौजन्य से मित्र मिलन, परिचय समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वरूचि स्नेह भोज भी रखा गया है । आप सभी बंधुओं से आग्रह है कि बिना किसी औपचारिकता के पूर्णतः निस्संकोच होकर हर्षोल्लास पूर्वक कार्यक्रम में अपनी और अपने इष्ट मित्रों की गरिमामयी उपस्थिति सुनिश्चित करें। आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि अपनी उपस्थिति सदस्य संख्या सहित आवश्यक रुप से अवगत कराने का कष्ट करें ताकि तदानुसार भोजन व्यवस्था वा अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकें और किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो तथा सभी मित्र बंधु कार्यक्रम का निर्बाध रूप से आनंद ले सकें। कार्यक्रम को अविस्मरणीय तथा और अधिक मनोरंजन बनाने हेतु आप सभी के सुझाव भी आमंत्रित हैं। वीरेंद्र यादव : 8109009000, 9165247475 एवं जबलपुर मैजिक प्रॉपर्टी ग्रुप के सभी सदस्यगण